प्रतिस्पर्धा आयोग इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के मामले की जांच करेगा

प्रतिस्पर्धा आयोग इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के मामले की जांच करेगा

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 09:42 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 09:42 PM IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने प्रतिस्पर्धा नियमों के तहत इंडिगो की हाल ही में बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने के मामले की जांच करने का फैसला किया है।

प्रतिस्पर्धा आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने विमानन क्षेत्र में अलग-अलग मार्ग पर हाल ही में हुई उड़ानों में रुकावटों के संबंध में इंडिगो के खिलाफ दायर जानकारी को संज्ञान में लिया है।

सीसीआई ने कहा, ‘‘शुरुआती आकलन के आधार पर, आयोग ने प्रतिस्पर्धा कानून के प्रावधानों के अनुसार इस मामले में आगे बढ़ने का फैसला किया है।’’

घरेलू बाजार में 65 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो ने दो दिसंबर से सैकड़ों उड़ानें रद्द कीं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए उड़ानों में रुकावटों की जांच कर रहा है और साथ ही इंडिगो के परिचालन की जांच भी बढ़ा रहा है। कुछ लोगों को इस बात की चिंता है कि क्या एयरलाइन की वर्चस्व वाली स्थिति भी एक वजह हो सकती है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले हफ्ते पीटीआई-भाषा को बताया था कि सीसीआई अंदरूनी तौर पर जांच कर रहा है कि क्या इंडिगो ने प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन किया है।

इस बीच, इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीटर एल्बर्स ने कर्मचारियों से कहा है कि सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है और देश की सबसे बड़ी एयरलाइन अब मजबूती, मूल कारण की समीक्षा और पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण