इन बैंक के खाताधारकों को अब नहीं मेंटेन करना पड़ेगा मिनिमम बैलेंस, वित्त राज्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात
maintain minimum balance : अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने को लेकर वित्त राज्यमंत्री भगवंत किशनराव कराड ने अहम बयान दिया है।
Mahilao ko milenge 15000 rupess
नई दिल्ली : maintain minimum balance : आज के समय में सभी लोगों के पास अलग-अलग बैंकों में खातें होंगे और उन्हें इन खातों को मेंटेन भी करना पड़ता है। सभी बैंक अपने खाताधारकों को उनके बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने के लिए कहते है और अकाउंट मेंटेन नहीं करने पर बैंक उनसे चार्ज भी वसूल करती है। लेकिन अब खाताधारकों के लिए एक खुशखबरी आई है।
SBI-HDFC-ICICI के बैंकों के खाताधारकों को अब मिनिमम बैलेंस की झंझट नहीं पालनी पड़ेगी। पिछले दिनों केंद्र की तरफ जन-धन खाते खोलने की मुहिम के दौरान कोशिश हुई कि देश के हर नागरिक का बैंक अकाउंट हो। जन-धन अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की किसी तरह की बाध्यता नहीं होती।
यह भी पढ़ें : दिग्गज नेता ने किया ऐलान ! जल्द मिलेगा राज्य को अपना पहला डेंटल कॉलेज…
मिनिमम बैलेंस नहीं रखने वालों खातों पर जुर्माना खत्म करने का फैसला ले सकते हैं निदेशक मंडल
maintain minimum balance : अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने को लेकर वित्त राज्यमंत्री भगवंत किशनराव कराड ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बैंकों के निदेशक मंडल मिनिमम बैलेंस नहीं रखने वालों खातों पर जुर्माना खत्म करने का फैसला ले सकते हैं। कराड ने एक सवाल के जवाब में कहा-बैंक स्वतंत्र निकाय होते हैं। उनका निदेशक मंडल जुर्माना खत्म करने का फैसला ले सकता है।
मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने को लेकर मीडिया ने किया सवाल
maintain minimum balance : आपको बता दें मीडिया ने राज्यमंत्री कराड से मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने को लेकर सवाल किया था। उनसे पूछा था कि क्या केंद्र बैंकों को इस बारे में निर्देश देने पर विचार कर रहा है कि जिन खातों में जमा राशि न्यूनतम निर्धारित स्तर से नीचे चली जाती है, उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाए।
जम्मू-कश्मीर में बैंकों ने पिछले कुछ सालों में किया अच्छा काम : वित्त राज्यमंत्री कराड
maintain minimum balance : दरअसल, जम्मू-कश्मीर में विभिन्न वित्तीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए वित्त राज्यमंत्री केंद्र शासित प्रदेश के दो दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में बैंकों ने पिछले कुछ सालों में अच्छा काम किया है। साथ ही निर्देश दिया कि वे उन मानकों पर अपने प्रदर्शन में सुधार करें।

Facebook



