नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक ‘फॉर्मूलेशन’ सुविधा का अधिग्रहण किया है।
यह संयंत्र करीब छह एकड़ में फैला हुआ है। वर्तमान में इसमें काम जारी है और अगले साल इसके शुरू होने की उम्मीद है।
एकम्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव जैन ने एक बयान में कहा, ‘‘ बद्दी सुविधा के अधिग्रहण से बाजार में गतिशीलता आएगी, जो हमारी कंपनी की योजनाबद्ध दूरदर्शिता तथा सक्रिय दृष्टिकोण का एक स्पष्ट संकेत है। ’’
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे उद्योग में पर्याप्त वृद्धि हो रही है कंपनी का मकसद न केवल भारतीय बाजार में योगदान देना है बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थायी छाप छोड़ने का प्रयास भी करना है।
भाषा निहारिका
निहारिका