अदाणी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में 250 मेगावाट की सौर परियोजना का संचालन शुरू किया

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में 250 मेगावाट की सौर परियोजना का संचालन शुरू किया

  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 09:58 PM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 09:58 PM IST

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की इकाई ने राजस्थान के जैसलमेर में 250 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना का परिचालन शुरू कर दिया है।

एजीईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस संयंत्र के चालू होने के साथ ही इसकी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 11,916.1 मेगावाट हो गई है।

एजीईएल की अनुषंगी की अनुषंगी अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर लिमिटेड (एजीई24एल) ने जैसलमेर के भीमसर और द्वाडा में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का संचालन शुरू कर दिया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण