नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) अदाणी समूह और फ्रांस की टोटल-एनर्जीज की संयुक्त उद्यम कंपनी अदाणी टोटल गैस लि. (एजीटीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 157 करोड़ रुपये रहा। कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद सीएनजी की अधिक बिक्री से मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2025) में उसका शुद्ध लाभ 157 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 143 करोड़ रुपये था।
इस दौरान परिचालन राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर 1,631 करोड़ रुपये रहा।
रियायती प्राकृतिक गैस के आवंटन में गिरावट का सिलसिला जारी है और तीसरी तिमाही में यह कुल आवश्यकता का घटकर 41 प्रतिशत रह गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 42 प्रतिशत था।
कंपनी ने बताया कि प्राकृतिक गैस की लागत में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसका उपयोग वाहनों के लिए सीएनजी और घरों व उद्योगों के लिए पाइप वाली गैस (पीएनजी) के रूप में किया जाता है।
बयान में कहा गया, ‘एटीजीएल ने गैस की बढ़ी हुई लागत का बोझ ग्राहकों पर डालने के मामले में नपा-तुला रुख अपनाया ताकि बिक्री की मात्रा प्रभावित न हो।’
कंपनी ने तीसरी तिमाही में सीएनजी की बिक्री में 17 प्रतिशत और पाइप वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की बिक्री में तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कुल बिक्री की मात्रा 12 प्रतिशत बढ़कर 28.9 करोड़ मानक घन मीटर रही।
कंपनी ने बताया कि कई भौगोलिक क्षेत्रों में सीएनजी नेटवर्क के विस्तार के कारण सीएनजी की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने यह भी कहा कि अब उसके पाइप वाली प्राकृतिक गैस नेटवर्क से 10.5 लाख से अधिक घर जुड़ चुके हैं।
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी का मुनाफा चार प्रतिशत घटकर 481 करोड़ रुपये रहा।
एटीजीएल के सीईओ और कार्यकारी निदेशक सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि सस्ती एपीएम गैस की कम उपलब्धता और एलएनजी की ऊंची कीमतों के बावजूद, हमारी गैस खरीद की विविध रणनीति ने हमें आपूर्ति के विभिन्न स्रोतों के खर्च को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने और सभी ग्राहकों को पीएनजी व सीएनजी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने में सक्षम बनाया।
भाषा सुमित रमण
रमण