ओमकार केमिकल्स में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी अदाणी विल्मर

ओमकार केमिकल्स में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी अदाणी विल्मर

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 03:13 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 03:13 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) प्रमुख खाद्य तेल कंपनी अदाणी विल्मर लि. 56 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर ओमकार केमिकल्स इंडस्ट्रीज में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी।

अदाणी विल्मर, अदाणी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह के की एक संयुक्त उद्यम है। यह भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता खाद्य कंपनियों में शामिल है।

कंपनी के पास विविधता भरा उत्पाद पोर्टफोलियो है, जिसमें खाद्य तेल, गेहूं का आटा, चावल, दालें, चना आटा (बेसन) और चीनी सहित अधिकांश घरेलू उत्पाद शामिल हैं।

अदाणी विल्मर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने एक विशेष रसायन कंपनी ओमकार केमिकल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लि. में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।

यह अधिग्रहण तीन-चार महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। ओमकार केमिकल्स गुजरात के पनोली में एक विनिर्माण संयंत्र संचालित करती है।

अदाणी विल्मर के मुख्य परिचालन अधिकारी सौमिन शेठ ने कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी को ग्राहकों की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करने में मदद मिलेगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण