एईपीसी की मिल मालिकों से धागे के दाम 20 रुपये प्रति किलोग्राम घटाने की अपील

Ads

एईपीसी की मिल मालिकों से धागे के दाम 20 रुपये प्रति किलोग्राम घटाने की अपील

  •  
  • Publish Date - March 24, 2021 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (एईपीसी) ने कपास मिल मालिकों से धागे की कीमतों में 20 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती करने को कहा है। एईपीसी ने कहा है कि क्षेत्र की वृद्धि के लिए यह जरूरी है। साथ ही धागे के बढ़ते दामों से क्षेत्र की प्रतिस्पर्धी क्षमता प्रभावित हो रही है।

इससे पहले भारतीय कपास निगम (सीसीआई) ने कपास की कीमतों में 1,500 रुपये प्रति कैंडी की कटौती की है। इसके बाद एईपीसी के चेयरमैन ए शक्तिवेल ने कपास मिलों मालिकों से यह अपील की है।

शक्तिवेल ने कनफेडरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री (सिटी) के चेयरमैन टी राजकुमार को लिखे पत्र में कहा है कि सभी मिल मालिकों को धागे के दाम 20 रुपये प्रति किलोग्राम घटाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि पिछले दो माह के दौरान कपास के दाम 2,500 रुपये प्रति कैंडी घटे हैं। शक्तिवेल ने सभी मिल मालिक संघों से आग्रह किया है कि वे परिधान निर्यात उद्योग को संरक्षण के लिए धागे के दाम घटाएं।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर