शुरूआती तेजी के बाद शेयर बाजार से रौनक हुई गायब, सेंसेक्स और निफ्टी ने गंवाई बढ़त, जानिए दिग्गज शेयरों का हाल

मुनाफा वसूली के चलते घरेलू शेयर बाजार बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में मिली बढ़त को बरकरार नहीं रख सके और अंत में लगभग सपाट बंद हुए।

  •  
  • Publish Date - May 5, 2022 / 04:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मुंबई :  मुनाफा वसूली के चलते घरेलू शेयर बाजार बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में मिली बढ़त को बरकरार नहीं रख सके और अंत में लगभग सपाट बंद हुए। कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 897.77 अंक या 1.61 प्रतिशत की छलांग लगाकर 56,566.80 पर पहुंच गया था। हालांकि, इसने अपनी अधिकांश बढ़त गंवा दी और अंत में सिर्फ 33.20 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 55,702.23 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 5.05 अंक या 0.03 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 16,682.65 पर बंद हुआ।

Read more : MSC Bank Recruitment: अगर आप BA पास हैं, तो आपके लिए है बंपर वैकेंसी, सैलरी 45000 रु प्रतिमाह, जल्द करें अप्लाई 

जानिए दिग्गज शेयरों का हाल

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नालॉजीज, टाटा स्टील, विप्रो, आईटीसी, एचडीएफसी, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व और टाइटन में गिरावट रही। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग गिरकर बंद हुआ, जबकि शंघाई में मामूली बढ़त थी। जापान और कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद थे।

Read more :  जल संसाधन विभाग के ईई सस्पेंड, मुआवजा वितरण और सिंचाई परियोजना में लापरवाही बरतने पर सीएम भूपेश ने की कार्रवाई 

क्रूड ऑयल के दाम बढ़े

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ने मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए प्रधान उधारी दर को बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया था, जिसके बाद घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट हुई। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत बढ़कर 110.4 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,288.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।