कृषिमंत्री तोमर ने कृषि मशीनरी के प्रदर्शन के परीक्षण के लिए पोर्टल की पेशकश की

कृषिमंत्री तोमर ने कृषि मशीनरी के प्रदर्शन के परीक्षण के लिए पोर्टल की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को एक पोर्टल की पेशकश की, जहां कृषि मशीनरी की विनिर्माता कंपनियां अपने कृषि मशीनों के परीक्षण एवं मूल्यांकन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

एक सरकारी बयान में कहा गया कि मंत्री ने कृषि मशीनरी परीक्षण संस्थानों की सेवाओं में सुधार लाने तथा मशीनों के परीक्षण एवं मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए ‘केंद्रीकृत फार्म मशीनरी प्रदर्शन परीक्षण पोर्टल’ शुरू किया।

इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला और कैलाश चौधरी तथा कृषि सचिव संजय अग्रवाल उपस्थित थे।

तोमर ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और तदनुसार कृषि क्षेत्र के बजट आवंटन में भी काफी वृद्धि की गई है।

मंत्री ने कहा कि कृषि मशीनों को अपनाने में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जिसके परिणामस्वरूप फसली क्षेत्र, फसल विविधता और देश के कृषि उत्पादन का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है।

बयान में कहा गया, ‘‘यह पोर्टल अपनी मशीनों के परीक्षण की प्रगति को बगैर किसी बाधा के उपयोग में लाने, उसके बारे में जानकारी देने और निगरानी करने की सुविधा, निर्माताओं को प्रदान करेगा, क्योंकि यह किसी भी स्थान और इंटरनेट से जुड़े किसी भी उपकरण से आसानी से किया जा सकता है।’’

यह पोर्टल, परीक्षण संस्थानों की दक्षता में सुधार लाने में मदद करेगा, जिससे विभिन्न कृषि मशीनों और उपकरणों के परीक्षण का समय कम हो जाएगा।

बयान में कहा गया, “खेती के मशीनों का परीक्षण कृषि मशीनीकरण का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो खरीदार यानी किसानों के साथ-साथ कृषि मशीनरी के निर्माताओं, दोनों को लाभ पहुंचायेगा।

भाषा राजेश राजेश सुमन

सुमन