एआईईएसएल के स्थायी इंजीनियरों ने 24 मई की प्रस्तावित हड़ताल टाली

एआईईएसएल के स्थायी इंजीनियरों ने 24 मई की प्रस्तावित हड़ताल टाली

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 04:28 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 04:28 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एआईईएसएल के स्थायी इंजीनियरों ने 24 मई को अपनी प्रस्तावित हड़ताल टाल दी है। श्रम विभाग द्वारा बुलाई गई एक बैठक में प्रबंधन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद उन्होंने यह फैसला किया।

एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (एआईईएसएल) के स्थायी इंजीनियरों के एक वर्ग ने छह मई को अपने लंबित संशोधित वेतन भुगतान को जल्द अदा करने की मांग करते हुए 24 मई से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी।

यह फोरम कंपनी के करीब 1,700 कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है जो मुख्य रूप से एयर इंडिया के साथ-साथ कुछ अन्य एयरलाइन को इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करता है। इसमें विमान रखरखाव इंजीनियर, सेवा इंजीनियर तथा पूर्ववर्ती एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के स्थायी कर्मचारियों के संबद्ध कैडर यूनियन हैं, जिन्हें एआईईएसएल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) और अन्य की उपस्थिति में यूनियन और प्रबंधन के प्रतिनिधियों के बीच 22 मई को एक बैठक हुई।

एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 24 मई को प्रस्तावित हड़ताल 22 मई की चर्चा के बाद टाल दी गई है।

उन्होंने बताया कि अगली बैठक 24 जून को होने वाली है। उस बैठक के बाद हड़ताल पर फैसला लिए जाने की संभावना है।

एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड, ऑल इंडिया सर्विस इंजीनियर्स एसोसिएशन, एयर कॉरपोरेशन एम्प्लॉइज यूनियन और इंडियन एयरक्राफ्ट टेक्निशियन एसोसिएशन ने इस साल जनवरी में वेतन संशोधन समझौता किया था।

इस महीने की शुरुआत में फोरम ने कहा था कि कई मुकदमों को खत्म करने, वेतन कार्यान्वयन तथा सेवा शर्तों में भेदभाव सहित अन्य मुद्दों का निपटान करने के मकसद से 15 साल से अधिक समय बाद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

फोरम ने संविदा कर्मचारियों को बकाया प्रदान करने के लिए कंपनी की हालिया प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए कहा कि समझौता अभी तक लागू नहीं हुआ है।

एआईईएसएल ने इसे एक अनुचित श्रम प्रथा करार देते हुए कहा, ‘‘यह उन स्थायी कर्मचारियों के साथ सीधा-सीधा भेदभाव है जो लंबे समय से वेतन संशोधन के अपने वैध दावे से वंचित हैं।’’

एआईईएसएल में 5,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय