‘इकनॉमी श्रेणी’ में उड़ान भरेंगे एयर इंडिया के सीईओ, वरिष्ठ अधिकारी

‘इकनॉमी श्रेणी’ में उड़ान भरेंगे एयर इंडिया के सीईओ, वरिष्ठ अधिकारी

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 09:50 PM IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए नई यात्रा नीति बनाई है, जिसके तहत कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), शीर्ष अधिकारी और वरिष्ठ कमांडर घरेलू यात्रा के दौरान एयरलाइन की ‘इकनॉमी श्रेणी’ में उड़ान भरते नजर आ सकते हैं।

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नई नीति अगले महीने से चरणबद्ध तरीके से लागू होगी।

उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने पाया कि पिछले 27 महीनों में प्रीमियम श्रेणी – बिजनेस और प्रीमियम इकनॉमी – की सीटों की मांग बढ़ी है। इसे देखते हुए प्रबंधन ने ग्राहकों के हित में यह नीति तैयार की है।

गौरतलब है कि टाटा समूह ने जनवरी, 2022 में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।

सूत्रों के अनुसार, शीर्ष प्रबंधन (उपाध्यक्ष और उससे ऊपर) के लिए यह नीति एक अप्रैल से और वरिष्ठ कमांडर के लिए एक जून से लागू होगी।

उन्होंने बताया कि नीति में श्रेणी उन्नयन का विकल्प भी दिया गया है, जिसका लाभ तभी उठाया जा सकता है, जब विमान के उड़ान भरने से 50 मिनट पहले तक कोई बिजनेस या प्रीमियम श्रेणी की सीट खाली रह जाएगी।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस नीति के साथ, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारी बिजनेस और प्रीमियम इकनॉमी श्रेणी की सीटें पहले हमारे ग्राहकों के लिए उपलब्ध हों।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय