AIR India के पायलट ने उड़ते विमान में महिला मित्र को बुलाया कॉकपिट में, फिर…, मामला सामने आया तो मचा बवाल

AIR India के पायलट ने उड़ते विमान में महिला मित्र को बुलाया कॉकपिट में, फिर..., ! Air India Pilot Do This With Girlfriend in Cockpit

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 01:27 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 01:27 PM IST

Technical glitch in Air India flight in Bhopal

नई दिल्ली: Air India Pilot Do This With Girlfriend in Cockpit उड़ते विमान में नियमों का उल्लंघन किए जाने का मामला थम ही नहीं रहा है। कभी या​त्री तो कभी विमान के कर्मचारी ही नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है, जब एयर इंडिया के पायलट ने नियमों का उल्लंघन किया है। मामला सामने आने के बाद आरोपी पायलट के खिलाफ DGCA ने जांच शुरू कर दी है।

Read More: New Guidelines for covid-19: मॉल-मल्टीप्लेक्स जाने से पहले पढ़ लें नई गाइडलाइन, लगा दी गई है पाबंदी, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

Air India Pilot Do This With Girlfriend in Cockpit दरअसल, ये घटना 27 फरवरी को हुई थी, जब फ्लाइट दुबई से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान एयर इंडिया के पायलट ने महिला मित्र को कॉकपिट में बैठने की इजाजत दी थी। इस मामले में केबिन क्रू के एक सदस्य ने शिकायत की थी। DGCA ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है।

Read More: IPL 2023 PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस के सामने कब तक टिक पाएंगे ‘किंग्स’ के खिलाड़ी? रोमांचक मुकाबले में कौन मारेगा बाजी…

इस मामले में एयर इंडिया ने कहा कि हमने शिकायत को गंभीरता से लिया है। इस मामले में AIR India भी जांच कर रही है। इतना ही नहीं, हमने डीजीसीए को भी मामले की सूचना दी है और उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं। हम अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर हुए खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक