Technical glitch in Air India flight in Bhopal
नई दिल्ली: Air India Pilot Do This With Girlfriend in Cockpit उड़ते विमान में नियमों का उल्लंघन किए जाने का मामला थम ही नहीं रहा है। कभी यात्री तो कभी विमान के कर्मचारी ही नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है, जब एयर इंडिया के पायलट ने नियमों का उल्लंघन किया है। मामला सामने आने के बाद आरोपी पायलट के खिलाफ DGCA ने जांच शुरू कर दी है।
Air India Pilot Do This With Girlfriend in Cockpit दरअसल, ये घटना 27 फरवरी को हुई थी, जब फ्लाइट दुबई से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान एयर इंडिया के पायलट ने महिला मित्र को कॉकपिट में बैठने की इजाजत दी थी। इस मामले में केबिन क्रू के एक सदस्य ने शिकायत की थी। DGCA ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है।
इस मामले में एयर इंडिया ने कहा कि हमने शिकायत को गंभीरता से लिया है। इस मामले में AIR India भी जांच कर रही है। इतना ही नहीं, हमने डीजीसीए को भी मामले की सूचना दी है और उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं। हम अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर हुए खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Air India to minimise single-use plastic on all flights by 80 pc on World Earth Day
Read @ANI Story | https://t.co/aWZCKD95ij#AirIndia #WorldEarthDay #SingleUsePlastic pic.twitter.com/w8CNZGXwsw
— ANI Digital (@ani_digital) April 21, 2023