एयरटेल अफ्रीका का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 70 लाख डॉलर

एयरटेल अफ्रीका का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 70 लाख डॉलर

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 06:17 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 06:17 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) भारती एयरटेल की अफ्रीका इकाई एयरटेल अफ्रीका का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 70 लाख डॉलर रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 17 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ था।

एयरटेल अफ्रीका ने कहा कि उसका शुद्ध लाभ मुख्य रूप से आठ करोड़ डॉलर के असाधारण डेरिवेटिव और विदेशी मुद्रा नुकसान तथा प्रमुख बाजारों में मुद्रा अवमूल्यन के कारण कम कर-पूर्व-लाभ से प्रभावित हुआ है।

कंपनी को कर प्रभाव और विदेशी मुद्रा नुकसान के कारण जनवरी-मार्च, 2024 की तिमाही में 9.1 करोड़ डालर का घाटा हुआ था।

कंपनी अफ्रीका के 14 देशों में कारोबार करती है।

कंपनी की एकीकृत आमदनी जून तिमाही में 16 प्रतिशत गिरकर 115.6 करोड़ डॉलर रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 137.7 करोड़ डॉलर थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय