22 या 28 दिन नहीं पूरे महीने चलेगा रिचार्ज, ये हैं Airtel के चार सस्ते प्लान्स, देखें पूरा डिटेल

Airtel's four cheap plans : अब लोग 22 या 28 दिन में मोबाइल का प्लान खत्म होने पर रिचार्ज को लेकर टेंशन में आ जाते हैं। फिर सोचने लगते हैं...

  •  
  • Publish Date - September 17, 2022 / 09:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

Airtel Revenue Growth in Q2

Airtel’s four cheap plans : अब लोग 22 या 28 दिन में मोबाइल का प्लान खत्म होने पर रिचार्ज को लेकर टेंशन में आ जाते हैं। फिर सोचने लगते हैं कौन सा वाला रिचार्ज करूं या कितने वाला रिचार्ज करूं जिससे पूरे महिना कॉलिग हो सके। ऐसे में पूरे महिना चलने वाला एयरटेल का ये खास प्लान आपके सामने आया है। अब आपको पूरे एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी की सभा से लौट रही बस पलटी, मची चीख पुकार, 12 महिला सहित 15 घायल

Airtel के पोर्टफोलियो में ऐसे चार प्लान्स हैं, जो एक महीने और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। अगर आप कम कीमत में एक महीने तक अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो इन प्लान्स को ट्राई कर सकते हैं। ये सभी प्लान्स 150 रुपये से कम कीमत के हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स….

 – 128 और 131 रुपये का रिचार्ज

ऊपर वाले प्लान्स की तरह ही ये दोनों प्लान्स भी एक जैसे बेनिफिट्स के साथ आते हैं। इसमें आपको 2।5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट पर लोकल और STD कॉल्स मिलेंगी। वहीं वीडियो कॉल के लिए आपको 5 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज देना होगा।

– 111 रुपये के प्लान में आपको ऊपर वाले प्लान्स के ही बेनिफिट्स मिलेंगे। दोनों प्लान्स में सिर्फ वैलिडिटी का अंतर है। जहां 109 रुपये में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं 111 रुपये में आपको एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी की सभा से लौट रही बस पलटी, मची चीख पुकार, 12 महिला सहित 15 घायल

– 30 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 109 रुपये में आता है। इस रिचार्ज में यूजर्स को 30 दिनों के लिए 200MB डेटा और 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस रिचार्ज में आप 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉल कर सकते हैं। वहीं लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1. 5 रुपये का चार्ज देना होगा। लोकल SMS 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये खर्च करने होंगे। दोनों प्लान्स के बेनिफिट्स एक ही हैं। सिर्फ 128 रुपये के प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 131 रुपये के प्लान में एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी।