Edible Oil Price: होली की छुट्टियों से पहले सभी तेल-तिलहन कीमतों में भारी गिरावट, यहां देखें नए रेट... |Edible Oil Price

Edible Oil Price: होली की छुट्टियों से पहले सभी तेल-तिलहन कीमतों में भारी गिरावट, यहां देखें नए रेट…

Edible Oil Price: All oil and oilseed prices fall before Holi holidays | होली की छुट्टियों से पहले सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

Edited By :   Modified Date:  March 22, 2024 / 08:17 PM IST, Published Date : March 22, 2024/8:05 pm IST

Edible Oil Price: नई दिल्ली। होली की छुट्टियों और वार्षिक खाते का निपटान करीब आने के बीच कामकाज सुस्त रहने से शुक्रवार को देश के तेल-तिलहन बाजारों में अधिकांश तेल-तिलहनों (सरसों एवं सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल) की कीमतें गिरावट के साथ बंद हुई। महंगे दाम पर कम कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन तथा आवक घटने के बीच बिनौला तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

Read more: शनिदेव चमकाएंगे इन राशि वालों की किस्मत, तरक्की के साथ हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता 

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात तेज बंद हुआ था और फिलहाल यहां घट बढ़ जारी है। बंदरगाहों पर खाद्यतेलों विशेषकर सोयाबीन डीगम तेल की कमी बनी हुई है। सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) की निर्यात बाजारों में कम कीमत पर निर्यात की मांग है और स्थानीय बाजारों में नकली बिनौला खल बिकने की शिकायतें मिल रही हैं जिससे स्थानीय बिनौला पेराई मिलों को काफी नुकसान है। सरकार को नकली बिनौला खल को लेकर सख्त रवैया अपनाना चाहिये।

सूत्रों ने कहा कि 31 मार्च की वार्षिक खातेबंदी की वजह से कारोबार का रुख ढीला है। लेकिन इसके बाद देश में नवरात्र की और शादी विवाह के मौसम की मांग बढ़ेगी जिसके लिए विशेषकर सॉफ्ट आयल की उपलब्धता पर नजर रखनी होगी। पाम एवं पामोलीन का समुचित मात्रा में आयात होना जरूरी है क्योंकि इसकी कमी का दबाव सोयाबीन डीगम और सूरजमुखी पर आता है। इससे खाद्यतेलों की आपूर्ति लाइन दुरुस्त होगी। बंदरगाहों पर सोयाबीन डीगम की प्रीमियम दाम के साथ बिक्री जारी है लेकिन प्रीमियम की राशि में काफी कमी आई है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे

सरसों तिलहन – 5,285-5,325 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,080-6,355 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,225-2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,725-1,825 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,725 -1,840 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

Read more: Sunita Kejriwal: ‘PM मोदी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया…’, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पत्नी सुनीता का बयान 

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,200 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,550 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,575-4,595 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,375-4,415 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp