मेक इन इंडिया: एलायंस एयर को मिला भारत में बना पहला डोर्नियर 228.. जानिए क्या है इसकी खासियत

एलायंस एयर ने पूर्वोत्तर राज्यों में अपनी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को भारत निर्मित पहले डोर्नियर 228 विमान की डिलीवरी ली। उसने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - April 8, 2022 / 02:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) एलायंस एयर ने पूर्वोत्तर राज्यों में अपनी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को भारत निर्मित पहले डोर्नियर 228 विमान की डिलीवरी ली। उसने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें-  प्रेग्नेंट डॉग की गोदभराई.. घरवालों ने पूरी की रस्म.. वीडियो वायरल

सरकार द्वारा संचालित एलायंस एयर ने फरवरी में सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत उसे 17 सीटों वाले दो डोर्नियर 228 विमान पट्टे पर हासिल होना था।

पढ़ें- शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी.. राजधानी के एयरपोर्ट पर मिलेगी शराब, टेंडर जारी

विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट करके कहा, ‘‘एलायंस एयर ने भारत निर्मित पहले डोर्नियर 228 की डिलीवरी ली। सत्रह सीटों वाला, दबाव रहित और एसी कैबिन वाला डोर्नियर विमान दिन और रात परिचालन करने में सक्षम है।’’

पढ़ें- सैन्य शिविर में धमाका, 8 लोगों की गई जान.. शराब पीने एकत्र हुए थे सभी

इसने कहा है कि हल्का परिवहन विमान पूर्वोत्तर राज्यों में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती देगा।