अल्फाबेट 32 अरब डॉलर में करेगी विज का अधिग्रहण

अल्फाबेट 32 अरब डॉलर में करेगी विज का अधिग्रहण

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 07:05 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 07:05 PM IST

न्यूयॉर्क, 18 मार्च (एपी) दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल का स्वामित्व रखने वाली अल्फाबेट 32 अरब डॉलर में साइबर-सुरक्षा क्षेत्र में सक्रिय स्टार्टअप विज का अधिग्रहण करेगी।

पूरी तरह नकद में होने वाले इस सौदे से क्लाउड कंप्यूटिंग बाजार में अल्फाबेट की स्थिति मजबूत होगी। फिलहाल इस क्षेत्र में अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट का दबदबा है।

अल्फाबेट का कहना है कि लेनदेन पूरा होने के बाद विज को गूगल क्लाउड का हिस्सा बना लिया जाएगा।

गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुंदर पिचाई ने मंगलवार को एक बयान में इस अधिग्रहण सौदे की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गूगल क्लाउड और विज मिलकर बेहतर क्लाउड सुरक्षा और कई क्लाउड का उपयोग करने की क्षमता को बढ़ावा देंगे।

पिचाई ने कहा, ‘आज क्लाउड पर चलने वाले व्यवसाय और सरकारें अधिक मजबूत सुरक्षा समाधानों और क्लाउड कंप्यूटिंग प्रदाताओं के बीच बेहतर विकल्प की तलाश कर रही हैं।’

न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय वाली चार साल पुरानी कंपनी विज दूरस्थ डेटा केंद्रों में संग्रहीत जानकारी को घुसपैठियों से सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा उपकरण बनाती है।

पिछले कई महीनों से विज पर गूगल की नजरें टिकी हुई थीं। पिछले साल जुलाई में विज ने गूगल की तरफ से रखे गए 23 अरब डॉलर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

एपी प्रेम

प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय