अल्फाग्रेप को म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिली

अल्फाग्रेप को म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिली

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 03:25 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 03:25 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) निवेश कंपनीअल्फाग्रेप सिक्योरिटीज ने सोमवार को कहा कि उसे म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह मंजूरी अल्फाग्रेप की भारत में व्यापक खुदरा और संस्थागत निवेशक आधार के लिए अपनी डेटा और प्रौद्योगिकी आधारित निवेश क्षमताओं को बढ़ाने में मील का पत्थर है।

अल्फाग्रेप ने एक विशेष क्वांट ट्रेडिंग और निवेश मंच बनाया है और वैश्विक स्तर पर 8,500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रबंधन करती है।

प्रस्तावित म्यूचुअल फंड कारोबार को अल्फाग्रेप इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट (एजीआईएम) संभालेगी, जो एक परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई है।

बयान में कहा गया कि कंपनी इक्विटी और हाइब्रिड रणनीतियों सहित विविध निवेशक जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पादों की एक श्रृंखला पेश करने की योजना बना रही है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण