अमरिंदर ने स्टार्टअप सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए ‘इनोवेशन मिशन पंजाब’ की शुरुआत की

अमरिंदर ने स्टार्टअप सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 'इनोवेशन मिशन पंजाब' की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - September 1, 2021 / 10:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

चंडीगढ़, एक सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को ‘इनोवेशन मिशन पंजाब’ (आईएमपंजाब) की पेशकश की। यह एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी होगी जिसके तहत वैश्विक निवेशकों और विशेषज्ञों के जरिये स्टार्टअप को मजबूती देने का प्रयास होगा। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

एक आभासी कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मिशन पंजाब की विकास क्षमता को उबारने के साथ ही रोजगार के अवसर और निवेश आमंत्रित करके एक संपन्न अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगा।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि मिशन निवेश, परामर्श और बाजार पहुंच के लिए राजदूतों और भागीदारों के एक वैश्विक समूह को एकजुटा करेगा। उन्होंने कहा कि इस मिशन से पंजाब के लोगों स्थिति और सुदृढ़ होगी साथ ही उन्हें राज्य की नए सिरे से बढ़ने वाली विकास की कहानी में भागीदारी का अवसर मिलेगा।

पंजाब को एक उद्यमी राज्य के रूप में प्रदर्शित करते हुए दुनिया भर में और भारत में उद्यमियों के एक मजबूत पदचिह्न के साथ, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 450 स्टार्टअप और 20 से अधिक इन्क्यूबेटरों के साथ एक उभरता हुआ उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मिशन एक अनूठी सार्वजनिक-निजी भागीदारी है, जिसे मजबूत सरकारी समर्थन के साथ निजी क्षेत्र द्वारा आगे बढ़ाया जायेगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘राज्य सरकार शुरू में निवेश करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए कोष का 10 प्रतिशत और 10 करोड़ रुपये तक की गारंटी प्रदान करेगी।’’

राज्य के मुख्य सचिव विनी महाजन नेकहा कि स्टार्टअप क्षेत्र में पंजाब का समय अब शुरू हो चुका है।

मिशन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए जेनपैक्ट के संस्थापक प्रमोद भसीन ने कहा, ‘‘स्टार्ट अप की लहर हवा में है और मोहाली, चंडीगढ़ और लुधियाना में पंजाब को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्ट अप का मुख्य केन्द्र बनाने की क्षमता है।’’

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर