अमेजन ने त्योहारी सीजन के लिए एक लाख से अधिक स्थानीय दुकानदारों को पैकेज डिलिवरी के लिए जोड़ा

अमेजन ने त्योहारी सीजन के लिए एक लाख से अधिक स्थानीय दुकानदारों को पैकेज डिलिवरी के लिए जोड़ा

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 12:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन इंडिया ने अपनी विभिन्न पहल के जरिये इस त्योहारी सीजन के दौरान पैकेज डिलिवरी के लिए देशभर में एक लाख से अधिक स्थानीय दुकानों, किराना दुकानों तथा गली-मोहल्ले की दुकानों को जोड़ा है।

कंपनी ने बयान में कहा कि ‘अमेजन पर स्थानीय दुकान’ कार्यक्रम के तहत 20,000 से अधिक ऑफलाइन रिटेलर, किराना और स्थानीय दुकानदार पहली बार ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ में भाग लेंगे और रोजमर्रा के सामान, बड़े उपकरणों और घर की सजावट के सामान की आपूर्ति करेंगे।

कंपनी ने कहा कि इस फॉर्मेट के जरिये दुकान मालिक डिजिटल मौजूदगी दर्ज कर सकेंगे और अपनी पहुंच का विस्तार कर सकेंगे। इससे ग्राहकों को अपने शहरों में स्थानीय स्टोर से खरीदारी करने की सुविधा मिलेगी।

यह कार्यक्रम इस साल अप्रैल में शुरू किया गया था। अब तक इस कार्यक्रम से 400 शहरों के 20,000 से अधिक रिटेलर जुड़ चुके हैं। इनमें मेरठ, लुधियाना, सहारनपुर, सूरत, इंदौर, एर्नाकुलम और कांचीपुरम आदि शहर शामिल हैं। इसमें 40 प्रतिशत से अधिक विक्रेता शीर्ष 10 शहरों के बाहर के हैं।

भाशा अजय

अजय मनोहर

मनोहर