अमेजन फ्रेश ने जयपुर में अच्छी वृद्धि दर्ज की: अधिकारी

अमेजन फ्रेश ने जयपुर में अच्छी वृद्धि दर्ज की: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 06:13 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 06:13 PM IST

जयपुर, 10 अप्रैल (भाषा) ऑनलाइन स्टोर ‘अमेजन फ्रेश’ ने जयपुर शहर में अच्छी वृद्धि दर्ज की है और शहर में 90 प्रतिशत ग्राहक दोबारा खरीदारी करने आए हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

‘अमेजन फ्रेश’ के निदेशक श्रीकांत श्रीराम ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘अमेजन फ्रेश ने पावटा कलेक्शन सेंटर की मदद से शहर में अपनी पकड़ मजबूत की है। 2021 में जहां सिर्फ़ 26 किसान इसके साथ जुड़े थे, वहीं आज भागीदारों की संख्या बढ़कर 300 से अधिक हो गई है।’’

उन्होंने बताया कि कंपनी ने खेत से सीधे ग्राहकों तक उत्पादों को पेश करने के लिए चौमू, बस्सी, कोटपूतली, विराटनगर और अलवर में प्रमुख कृषि केंद्रों को आपस में जोड़ा है। इससे जहां परिवहन का समय बचता है वहीं ग्राहकों को ताजा उत्पाद मिलते हैं।

कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘‘राजस्थान में 300 से ज्यादा किसानों के साथ साझेदारी कर, हम न केवल स्थानीय खेती का समर्थन कर रहे हैं बल्कि हमारा यह भी प्रयास है कि अमेजन फ्रेश के ग्राहकों को सबसे ताजा फल और सब्जियां मिलें।’

भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार अजय

अजय