Amazon Great Republic Day Sale 2022: स्मार्टफोन्स पर 40% तक छूट, SBI क्रेडिट कार्ड पर 10% की अतिरिक्त छूट.. जल्द करें
नई दिल्ली। नया मोबाइल लेने का सोच रहे हैं तो अमेजन इंडिया की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल आपके लिए ही है। 20 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में टॉप कंपनियों के बेहतरीन स्मार्टफोन्स को आप 40 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।
पढ़ें- Gold Price: गोल्ड के दाम में रिकॉर्ड गिरावट, 8 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना.. जल्द करें खरीददारी
इसके अलावा अगर आप सेल में फोन खरीदते वक्त SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। तो आइए जानते हैं, 25 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले कुछ धांसू मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली टॉप डील्स के बारे में।
वनप्लस नॉर्ड CE 5G
सेल में 1 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 21,999 रुपये हो गई है। फोन पर SBI क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत 2 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। वनप्लस के इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
पढ़ें- बसपा के दो नेता समर्थकों सहित भाजपा में शामिल.. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष की मौजूदगी में ली सदस्यता
रेडमी नोट 10S
सेल में इस फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये से घटकर 13,999 रुपये हो गई है। वहीं, अगर आप इस फोन को SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको अलग से 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन में कंपनी Super AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है।
सैमसंग गैलेक्सी M32 5G
ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में इस फोन को आप 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग के इस फोन को अमेजन इंडिया ने बेस्ट बैटरी वाला स्मार्टफोन का अवॉर्ड भी दिया था। सैमसंग का यह फोन 12 5G बैंड को सपोर्ट करता है। यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो डाइमेंसिटी 720 चिपसेट पर काम करता है।
पढ़ें- ‘प्रधानमंत्री ने बोला इतना झूठ ..कि टेलीप्रॉम्पटर भी नहीं झेल पाया’.. राहुल गांधी का तंज
iQOO Z5
यह फोन सेल में 23,990 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। फोन की खरीद पर आपको 2 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट और SBI बैंक ऑफर के तहत 1250 रुपये का अडिशनल ऑफ भी मिल सकता है। इन दोनों ऑफर के साथ फोन की कीमत घटकर 20,740 रुपये हो जाती है। फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के तीन तरह के मरीजों के बारे में बताया.. दी है ये सलाह.. जानिए
शाओमी Mi 11X 5G
शाओमी के इस फोन को आप सेल में 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 4 हजार रुपये का और फायदा हो सकता है। फोन में 120Hz के AMOLED डिस्प्ले के अलावा 48 मेगापिक्सल का कैमरा और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Facebook



