नयी दिल्ली, जून 20 (भाषा) अनुपम अग्रवाल ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) के वित्त निदेशक के रूप में पदभार संभाला लिया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ओवीएल ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने इस साल 28 फरवरी को इस पद के लिए अग्रवाल को अनुशंसित किया था। अब उन्हें राष्ट्रपति द्वारा इस पद पर नियुक्त किया गया है।’’
कंपनी ने बताया कि उन्होंने 18 जून से पदभार संभाल लिया।
इससे पहले, अग्रवाल जनवरी 2020 से ओवीएल की मूल कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) में कार्यकारी निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यरत थे।
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय