अपोलो हॉस्पिटल्स ने कोविड-19 पर पुस्तक का विमोचन किया

अपोलो हॉस्पिटल्स ने कोविड-19 पर पुस्तक का विमोचन किया

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 03:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) अपोलो हॉस्पिटल्स ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 पर एक किताब का विमोचन किया जिसमें इस खतरनाक बीमारी से जुड़े अलग अलग क्षेत्रों के 80 स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों ने अपना योगदान दिया है।

अपोलो हॉस्पिटल्स ने कहा कि ‘कॉम्प्रिहेंसिव टेक्स्टबुक ऑफ कोविड-19’ किताब में सांख्यिकीय जानकारी, वैज्ञानिक आंकड़े और विश्व स्वास्थ्य संगठन से हासिल की गयी खबरें तथा दुनिया भर में कोविड से बुरी तरह प्रभावित हुए देशों की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा जारी परामर्श शामिल हैं।

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ सलाहकार एम एस कंवर ने किताब के विमोचन के मौके पर आयोजित वर्चुअल संवाददाता सम्मलेन में कहा, ‘इस किताब में कोविड से जुड़ा हर पहलू शामिल है जिसके बारे में आप सोच सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमें लगा कि एक मार्गदर्शिका जारी की जानी चाहिए जो स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को बीमारी और प्रबंधन पूर्व एवं प्रबंधन उपरांत संबंधी पहलुओं तथा साइड इफेक्ट्स, दीर्घकालीन स्वास्थ्य समस्याएं एवं टीकाकरण जैसे दूसरे संबंधित पहलुओं की गहन समझ हासिल करने में मदद करे।’

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर