अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 48 प्रतिशत घटकर 185 करोड़ रुपये पर

अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 48 प्रतिशत घटकर 185 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 08:26 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) अपोलो टायर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 48 प्रतिशत घटकर 185 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 354 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

अपोलो टायर्स ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 6,423 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 6,258 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,121 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 1,722 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष में अपोलो टायर्स की आमदनी बढ़कर 26,123 करोड़ रुपये रही थी, जो 2023-24 में 25,378 करोड़ रुपये थी।

अपोलो टायर्स के चेयरमैन ओंकार कंवर ने कहा, “हम मानते हैं कि पिछली कुछ तिमाहियों में हमारा प्रदर्शन उद्योग के मानकों और हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा है। गहन आंतरिक समीक्षा के बाद, हमने उन प्रमुख चुनौतियों की पहचान की है, जिनके कारण हमारा प्रदर्शन खराब रहा है।”

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने पिछले वित्त वर्ष के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर पांच रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

भाषा अनुराग अजय

अजय