अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ योजना में शामिल

अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ योजना में शामिल

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 03:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ योजना में शामिल हो गए हैं। इसके बाद इस योजना में शामिल हुए कुल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 28 हो गयी है। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस योजना के तहत, पात्र लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत अपने राशन कार्ड का उपयोग करके देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से अपने हिस्से के खाद्यान्न को प्राप्त कर सकेंगे।

खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश को मौजूदा राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी क्लस्टर के साथ एकीकृत किया गया है।’’

इसके साथ, इस योजना के तहत अब कुल 28 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश बगैर किसी दिक्कत के परस्पर जुड़ गए हैं। शेष राज्यों को मार्च 2021 तक एकीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।

योजना में शामिल हुए 28 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में : तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान , सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव शामिल हैं।

भाषा राजेश राजेश शरद

शरद

ताजा खबर