चेन्नई, सात सितंबर (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलेंड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका लक्ष्य निकट भविष्य में दुनिया की शीर्ष 10 वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनियों में शामिल होना है।
कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा के अनुसार, भारी वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी नए बाजारों में संभावनाएं तलाश रही है।
अशोक लेलेंड का मुख्यालय चेन्नई में है। कंपनी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर शीर्ष अधिकारी शहर में आए थे।
हिंदुजा ने संवाददाताओं को बताया, “हमारा लक्ष्य स्पष्ट है और हमने इस पर कई बार चर्चा की है कि हमें वैश्विक स्तर पर 10 सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन कंपनियों में शामिल होना है। फिलहाल, हम 20वें स्थान पर हैं।”
इसे समझाते हुए उसने कहा कि कंपनी की बिक्री मात्रा भारतीय बाजार में बढ़ रही है और अशोक लेलेंड द्वारा विकसित ‘अवतार’ एक मॉड्युलर उत्पाद है। इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तैयार किया गया है।
हिंदुजा ने कहा, “हमारे लिए भारत के बाहर सही नेटवर्क बनाना, उन बाजारों में उचित वितरक ढूंढना महत्वपूर्ण है जहां हम अभी मौजूद नहीं हैं।”
कंपनी ने पिछले 16 माह में अफ्रीकी बाजार में 13 वितरकों को नियुक्त किया है, जिनमें से कुछ के पास अपनी स्वयं की असेंबली सुविधा है।”
भाषा अनुराग अजय
अजय