अशोक लेलेंड की बिक्री अगस्त में 10 प्रतिशत बढ़कर 15,576 इकाई पर

अशोक लेलेंड की बिक्री अगस्त में 10 प्रतिशत बढ़कर 15,576 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - September 1, 2023 / 03:39 PM IST,
    Updated On - September 1, 2023 / 03:39 PM IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलेंड की अगस्त में वाहन बिक्री 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ 15,576 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 14,121 वाहन बेचे थे।

अशोक लेलेंड ने बयान में कहा, “कंपनी की अगस्त में कुल घरेलू बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 14,545 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 13,301 इकाई थी।”

बयान के अनुसार, मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में 17 प्रतिशत बढ़कर 9,013 इकाई हो गई, जो अगस्त, 2022 में 7,671 इकाई थी।

हालांकि हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन महीने में घरेलू बाजार में दो प्रतिशत गिरावट के साथ 5,532 इकाई रह गई, जो पिछले साल अगस्त में 5,630 इकाई थी।

भाषा anurag रमण

रमण