एयू स्माल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ा

एयू स्माल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - October 28, 2023 / 08:10 PM IST,
    Updated On - October 28, 2023 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) एयू स्माल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 402 करोड़ रुपये हो गया।

लघु वित्त बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 343 करोड़ रुपये था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 2,957 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 2,240 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सितंबर तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) बढ़कर 1,249 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,083 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.5 प्रतिशत हो गया।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 1.91 प्रतिशत पर रही जबकि सितंबर, 2022 तिमाही में यह 1.90 प्रतिशत थी।

एयू स्माल फाइनेंस बैंक का शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज सितंबर, 2022 तिमाही के 0.56 प्रतिशत से बढ़कर बीती तिमाही में 0.60 प्रतिशत हो गया।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम