कोविड-19 के चलते ऑटो एक्सपो 2022 स्थगित: सियाम

कोविड-19 के चलते ऑटो एक्सपो 2022 स्थगित: सियाम

  •  
  • Publish Date - August 2, 2021 / 01:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

Auto expo latest news Hindi

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) अगले साल फरवरी में ग्रेटर नोएडा में होने वाले देश के प्रमुख ऑटोमोबाइल शो – ऑटो एक्सपो को कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है।

Auto expo latest news Hindi : उद्योग निकाय सियाम ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते ऑटो एक्सपो को स्थगित किया गया है।

दो साल में एक बार आयोजित होने वाला यह शो आखिरी बार फरवरी 2020 में हुआ था।

सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा, ‘‘ऑटो एक्सपो जैसे कारोबारी शो में संक्रमण फैलने का जोखिम बहुत अधिक है, क्योंकि इसमें भीड़ बहुत अधिक होती है और सामाजिक दूरी बनाए रखना मुश्किल होगा। इसलिए इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि ऑटो एक्सपो की अगली तारीख को इस साल के अंत में कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और वैश्विक ऑटो शो के ओआईसीए कैलेंडर के अनुसार अंतिम रूप दिया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Also read : ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश की ऑटो-रिक्शा की चपेट में आने से मौत, जांच में जुटी पुलिस की कई टीमें