एक्सिस बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत घटकर 5,090 करोड़ रुपये
एक्सिस बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत घटकर 5,090 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) एक्सिस बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत घटकर 5,089.64 करोड़ रुपये रह गया।
इससे पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 6,917.57 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 13,745 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है।
एक्सिस बैंक की परिचालन आय जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 10,413 करोड़ रुपये रह गई।
बैंक की सितंबर, 2025 के अंत तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) 1.46 प्रतिशत रहीं। वहीं शुद्ध एनपीए 0.44 प्रतिशत रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 0.34 प्रतिशत था।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



