एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 7,118 करोड़ रुपये रहा

एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 7,118 करोड़ रुपये रहा

एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 7,118 करोड़ रुपये रहा
Modified Date: April 24, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: April 24, 2025 7:19 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 7,117.5 करोड़ रुपये रह गया।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 7,129.67 करोड़ रुपये रहा था।

एक्सिस बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 38,022 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 35,990 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सुधरकर 1.28 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.43 प्रतिशत थी।

हालांकि, शुद्ध एनपीए वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 0.33 प्रतिशत हो गया, जो उससे पिछले साल की समान तिमाही में 0.31 प्रतिशत था।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 26,373 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 24,861 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, बैंक की कुल आमदनी 2024-25 में बढ़कर 1,47,934 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,31,810 करोड़ रुपये थी।

एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ चौधरी ने कहा, “जैसे-जैसे हम चालू वित्त वर्ष (2025-26) में बढ़ रहे हैं, हमारा मानना ​​है कि परिचालन वातावरण में सुधार हो रहा है, जिससे हमें वृद्धि और मुनाफा, दोनों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।”

निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर एक रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। हालांकि, इसके लिए अगली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी।

भाषा निहारिका अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में