एक्सिस बैंक का जून तिमाही का मुनाफा चार प्रतिशत बढ़कर 6,035 करोड़ रुपये पर

एक्सिस बैंक का जून तिमाही का मुनाफा चार प्रतिशत बढ़कर 6,035 करोड़ रुपये पर

एक्सिस बैंक का जून तिमाही का मुनाफा चार प्रतिशत बढ़कर 6,035 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 24, 2024 / 06:35 pm IST
Published Date: July 24, 2024 6:35 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 6,035 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बुधवार को कहा कि ब्याज आय बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 5,797 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी ब्याज आमदनी बढ़कर 30,060.73 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,556.77 करोड़ रुपये रही थी।

 ⁠

आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 35,844.22 करोड़ रुपये रही, जो एक वर्ष पूर्व की समान तिमाही में 30,644 करोड़ रुपये थी।

जून तिमाही में बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) घटकर 1.54 प्रतिशत रह गया, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1.96 प्रतिशत था।

इसी तरह, बैंक का शुद्ध एनपीए जून तिमाही के अंत में घटकर 0.34 प्रतिशत हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.41 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में