एक्सिस बैंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा चार प्रतिशत बढ़ा, व्यक्तिगत लोन में छह प्रतिशत की वृद्धि
एक्सिस बैंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा चार प्रतिशत बढ़ा, व्यक्तिगत लोन में छह प्रतिशत की वृद्धि
मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता एक्सिस बैंक ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के लिए 7,010.65 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ घोषित किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 6,742.99 करोड़ रुपये के मुकाबले चार प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने सोमवार को जानकारी दी कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए उसका शुद्ध लाभ पिछले साल के 6,303.77 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,489.57 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पांच प्रतिशत बढ़कर 14,287 करोड़ रुपये रही। इसे ऋण वितरण में 14 प्रतिशत की वृद्धि से सहारा मिला, लेकिन शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) में 0.29 प्रतिशत की कमी ने इस बढ़त को सीमित कर दिया और यह 3.64 प्रतिशत पर आ गया।
बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक अमिताभ चौधरी ने कहा कि एक्सिस बैंक का लक्ष्य अपरिवर्तित है और बैंक एक स्थायी तरीके से प्रणाली की वृद्धि दर से आगे निकलना चाहता है।
आलोच्य तिमाही के दौरान व्यक्तिगत ऋण में सालाना आधार पर केवल छह प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि छोटे व्यवसायों को दिए गए ऋण में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी ने कुल ऋण वृद्धि को बेहतर बनाने में मदद की।
सकल गैर-निष्पादित आस्तियां अनुपात पिछली तिमाही के 1.46 प्रतिशत से सुधरकर 1.40 प्रतिशत हो गया, जबकि, फंसे हुए कर्ज के एवज में किया जाने वाला कुल वित्तीय प्रावधान पिछले साल के 2,155.63 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,245.92 करोड़ रुपये हो गया। अन्य आय पिछले वर्ष की समान अवधि के 5,972 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,226 करोड़ रुपये रही।
भाषा सुमित पाण्डेय
पाण्डेय


Facebook


