एक्सिस म्यूचुअल फंड ने विनिर्माण योजना के एनएफओ से जुटाए 3,400 करोड़ से अधिक

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने विनिर्माण योजना के एनएफओ से जुटाए 3,400 करोड़ से अधिक

  •  
  • Publish Date - December 22, 2023 / 02:08 PM IST,
    Updated On - December 22, 2023 / 02:08 PM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) एक्सिस म्यूचुअल फंड ने विनिर्माण योजना के नई कोष पेशकश (एनएफओ) से 3,400 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।

एक्सिस इंडिया मैन्युफैक्चरिंग फंड एक ‘ओपन-एंडेड इक्विटी’ योजना है जो एक से 15 तक खुली थी।

एक्सिस म्यूचुअल फंड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, थीमैटिक फंड को देश के 500 से अधिक स्थानों से निवेशक क्षेत्रों से मजबूत भागीदारी मिली और लगभग 1.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए।

एक्सिस एएमसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. गोपकुमार ने कहा, ‘‘ आवेदकों में से 10 प्रतिशत ने एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना) के जरिए दीर्घकालिक निवेश का विकल्प चुना। एनएफओ में निवेश करने वाले करीब 30 प्रतिशत एक्सिस म्यूचुअल फंड में नए निवेशक थे जो हम पर उनका विश्वास दर्शाता है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका