नयी दिल्ली 28 अक्टूबर (भाषा) बजाज फिनसर्व ने बृहस्पतिवार को बताया कि तीस सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 1,122 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 986 करोड़ रुपये था।
बजाज फिनसर्व ने एक विज्ञप्ति में बताया कि जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय बढ़कर 18,008 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले की इसी तिमाही में 15,052 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोविड-19 की दूसरी लहर से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई थी। व्यापक टीकाकरण और प्रतिबंधों में छूट के बाद दूसरी तिमाही में तेजी से सुधार आया है।
भाषा जतिन रमण
रमण