भारत सरकार ने प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक, जानिए

भारत सरकार ने प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक, जानिए

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 04:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली: सरकार ने प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी वजह घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाना और कीमतों पर नियंत्रण रखना है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 3336 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 18 की मौत, 954 डिस्चार्ज

अधिसूचना के मुताबिक, ‘‘ प्याज की सभी किस्मों के निर्यात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है।’’ डीजीएफटी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत कार्य करता है। यह आयात और निर्यात से जुड़े मु्द्दों को देखने वाली इकाई है। संक्रमणकालीन व्यवस्था के तहत आने वाले प्रबंधों के प्रावधान इस अधिसूचना के दायरे में नहीं आएंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज के दाम 40 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में हैं।

Read More: कोविड-19 संक्रमित 62 और लोगों की मौत : 5208 नए मरीज