बंधन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 19 प्रतिशत घटकर 721 करोड़ रुपये पर

बंधन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 19 प्रतिशत घटकर 721 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 14, 2023 / 07:41 PM IST,
    Updated On - July 14, 2023 / 07:41 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) बंधन बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 18.7 प्रतिशत घटकर 721 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध ब्याज आय में गिरावट के कारण बैंक का लाभ घटा है।

कोलकाता स्थित निजी क्षेत्र के बैंक ने शुक्रवार को बताया कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 887 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

बंधन बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 के 4,385 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,908 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक की ब्याज आय एक साल पहले जून तिमाही में 4,055 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार 4,523 करोड़ रुपये हो गयी।

हालांकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय घटकर 2,491 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,514 करोड़ रुपये थी।

बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखा गया। सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) जून 2023 के अंत तक घटकर सकल अग्रिम का 6.76 प्रतिशत रह गई, जो जून 2022 तक 7.25 प्रतिशत थी।

हालांकि, शुद्ध एनपीए या फंसा कर्ज एक साल पहले के 1.92 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 2.18 प्रतिशत हो गया।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण