बंधन बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 245 प्रतिशत उछलकर 721 करोड़ रुपये पर

बंधन बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 245 प्रतिशत उछलकर 721 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 18, 2023 / 04:31 PM IST,
    Updated On - October 18, 2023 / 04:31 PM IST

कोलकाता, 18 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 245 प्रतिशत की जबर्दस्त उछाल के साथ 721 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 209 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

जुलाई-सितंबर तिमाही के अंत तक कोलकाता मुख्यालय वाले इस बैंक का ऋण पोर्टफोलियो 1.08 लाख करोड़ रुपये पर था। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.3 प्रतिशत अधिक है।

बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चंद्रशेखर घोष ने बुधवार को बताया कि दूसरी तिमाही के अंत तक बैंक की जमा 1.12 लाख करोड़ रुपये पर थी। यह सालाना आधार पर 12.8 प्रतिशत की वृद्धि है।

बैंक की तरफ से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,032 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 4,250 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान इसकी शुद्ध ब्याज आय भी पिछले साल के 2,193 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2,443 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा अजय

अजय प्रेम

प्रेम