Bank Closed Today: आज शनिवार बैंक रहेंगे बंद या जारी रहेगा कामकाज?.. जरूरी काम से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

बैंक आमतौर पर देश भर में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करते हैं ताकि आम लोगों तक बैंकिंग सेवाएं बिना किसी बढ़ा के पहुँच सके। यहाँ तक कि बैंक की छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार वित्तीय लेनदेन के लिए इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 08:23 AM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 08:26 AM IST

Bank Holidays Latest News. Image Source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • आज दूसरा शनिवार, देशभर में बैंक रहेंगे बंद
  • नवरात्रि और दुर्गा पूजा पर भी बैंक अवकाश
  • ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं आज भी रहेंगी उपलब्ध

Bank Closed Today: मुंबई: भारत भर के बैंक आज, 13 सितंबर, 2025 को बंद रहेंगे, क्योंकि यह महीने का दूसरा शनिवार है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार , बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं। बैंक आमतौर पर महीने के पहले, तीसरे और पाँचवें शनिवार को छोड़कर वीकेंड पर बंद रहते हैं। ग्राहकों को ध्यान रखना चाहिए कि भारत में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं। बैंक जाने से पहले, आप छुट्टियों की सूची के लिए स्थानीय बैंक शाखा से संपर्क कर सकते है।

READ MORE: अमेरिकी शुल्क से प्रभावित उद्योगों को विशेष पैकेज देगी सरकार: सचान

Bank holidays in September 2025

आइये आपको बताते है कि, इस महीने बैंको में किस दिन छुट्टियां रहेंगी।

Bank Closed Today: नवरात्रि के मौके राजस्थान में बैंक अगले सोमवार, 22 सितंबर 2025 को बंद रहेंगे। 23 सितंबर (मंगलवार) महाराजा हरि सिंह जी की जयंती के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे। 29 सितंबर सोमवार को महासप्तमी/ दुर्गा पूजा के कारण अगरतला, गंगटोक और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह 30 सितंबर मंगलवार को अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, जयपुर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा के लिए बंद रहेंगे।

क्या बैंक अवकाश में होंगे ऑनलाइन बैंकिंग के काम?

गौरतलब है कि बैंक आमतौर पर देश भर में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करते हैं ताकि आम लोगों तक बैंकिंग सेवाएं बिना किसी बढ़ा के पहुँच सके। यहाँ तक कि बैंक की छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार वित्तीय लेनदेन के लिए इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

READ ALSO: न्यायालय ने कोल इंडिया की 2006 की अंतरिम कोयला नीति की वैधता बरकरार रखी

Bank Closed Today: अवकाश के दौरान भी ग्राहक फंड ट्रांसफर के लिए अनुरोध NEFT/RTGS ट्रांसफर फॉर्म, डिमांड ड्राफ्ट अनुरोध फॉर्म और चेकबुक फॉर्म के ज़रिए किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड कार्ड सेवाओं के ज़रिए प्राप्त किए जा सकते हैं। खाता रखरखाव फॉर्म, स्थायी निर्देश सेट अप करना और लॉकर के लिए आवेदन जैसी अन्य सेवाएँ भी उपलब्ध हैं।

Q1. क्या आज 13 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे?

हाँ, आज दूसरा शनिवार है, इस कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।

Q2. क्या छुट्टी के दिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी?

हाँ, छुट्टी के दिन भी ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी।

Q3. इस महीने और कब-कब बैंक बंद रहेंगे?

सितंबर में 22, 23, 29 और 30 तारीख को भी बैंक बंद रहेंगे।