बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक मंडल ने बीएफएसएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश को मंजूरी दी

बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक मंडल ने बीएफएसएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - March 10, 2023 / 12:57 AM IST,
    Updated On - March 10, 2023 / 12:57 AM IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड ने सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में 49 प्रतिशत तक विनिवेश को मंजूरी दे दी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को नियामकीय निकाय को दी गई सूचना में यह जानकारी दी।

सूचना में कहा गया है, “बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के निदेशक मंडल ने अपनी 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यानी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (बीएफएसएल) में बैंक की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश और बीएफएसएल में बीओबी की शेयरधारिता हासिल करने के लिए उपयुक्त निवेशकों-रणनीतिक भागीदारों से रुचि पत्र आमंत्रित करने वाला विज्ञापन जारी करने को मंजूरी दे दी है।”

बीओबी के पास वर्तमान में बीएफएसएल की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत हिस्सा है।

सूचना के अनुसार लेनदेन की प्रक्रिया और अन्य प्रासंगिक विवरणों के बारे में विवरण 10 मार्च, 2023 को प्रकाशित किया जाएगा।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

संतोष