बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा पहली तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 1,551 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा पहली तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 1,551 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा पहली तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 1,551 करोड़ रुपये
Modified Date: July 28, 2023 / 06:04 pm IST
Published Date: July 28, 2023 6:04 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का शुद्ध लाभ जून तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 1,551 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बैंक ने बताया कि फंसे कर्ज में कमी के कारण उसका वित्तीय परिणाम बेहतर रहा।

मुंबई स्थित ऋणदाता ने एक साल पहले इसी अवधि में 561 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

 ⁠

बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 15,821 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,124 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 14,359 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,973 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) जून 2023 को समाप्त तिमाही में कुल कर्ज का 6.67 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9.30 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.65 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.21 प्रतिशत था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में