बैंक ऑफ इंडिया 175 दिन की जमा पर 7.5 प्रतिशत देगा ब्याज
बैंक ऑफ इंडिया 175 दिन की जमा पर 7.5 प्रतिशत देगा ब्याज
मुंबई, दो जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने मंगलवार को एक नई थोक जमा योजना पेश की। इसमें 175 दिन के लिए दो करोड़ रुपये और उससे अधिक की जमा पर 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
बीओआई अबतक 174 दिन के लिए इतनी ही राशि जमा करने पर छह प्रतिशत ब्याज दे रहा था। नई दर एक जनवरी से प्रभाव में आ गयी है।
बैंक ने बयान में कहा कि नई ब्याज दर दो करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम जमा तक के लिए है।
विशेष सावधि जमा केवल रुपये में जमा राशि के लिए है। यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है। नई दर एक जनवरी से प्रभाव में आ गयी है।
इस बीच, निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक ने ‘हैप्पी सेविंग्स अकाउंट’ की घोषणा की है।
डीसीबी बैंक ने एक बयान में कहा कि इसके तहत खाताधारकों को देश के भीतर यूपीआई के जरिये लेन-देन करने पर ‘कैशबैक’ मिलेगा।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



