आईबीए के साथ बातचीत असफल होने पर बैंक यूनियन की 24-25 मार्च को हड़ताल

आईबीए के साथ बातचीत असफल होने पर बैंक यूनियन की 24-25 मार्च को हड़ताल

आईबीए के साथ बातचीत असफल होने पर बैंक यूनियन की 24-25 मार्च को हड़ताल
Modified Date: March 14, 2025 / 01:26 pm IST
Published Date: March 14, 2025 1:26 pm IST

कोलकाता, 14 मार्च (भाषा) यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 24 और 25 मार्च को उसकी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।

यूएफबीयू ने कहा कि कर्मचारी संगठन की प्रमुख मांगों पर भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ बातचीत में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया।

आईबीए के साथ बैठक में यूएफबीयू के सदस्यों ने सभी संवर्गों में भर्ती और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह समेत कई मुद्दे उठाए।

 ⁠

नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज (एनसीबीई) के महासचिव एल चंद्रशेखर ने कहा कि बैठक के बावजूद प्रमुख मुद्दे अनसुलझे हैं।

नौ बैंक कर्मचारी संघों के एकीकृत निकाय यूएफबीयू ने पहले इन मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में