भारती फाउंडेशन शिक्षा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी समर्थन के लिए संभावित साझेदारों के साथ कर रही बातचीत

भारती फाउंडेशन शिक्षा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी समर्थन के लिए संभावित साझेदारों के साथ कर रही बातचीत

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) भारती फाउंडेशन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच छात्रों की मदद के लिए नए प्रौद्योगिकी साधनों को लेकर वह प्रौद्योगिकी समाधान उपलब्ध कराने वाले संभावित साझेदारों से बातचीत कर रही है। भारती फाउंडेशन, भारती एंटप्राइजेज की परोपकारी संस्था है जो कई तरह के शैक्षिक कार्यक्रम चलाती है।

फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता सैकिया ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान अगले कुछ महीनों से लेकर साल में पठन सामग्री को सशक्त करने पर है। इसमें ऑनलाइन डिजिटल सामग्री, स्मार्ट टीवी आधारित कक्षाएं इत्यादि लाना शामिल है।

भारती फाउंडेशन की स्थापना 2000 में हुई थी। यह सत्य भारती स्कूल कार्यक्रम के तहत छह राज्यों में ग्रामीण भारत के सुविधाहीन छात्रों को मुफ्त गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराती है। मुख्य तौर पर फाउंडेशन का ध्यान बालिकाओं की शिक्षा पर रहता है।

प्राइमरी, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक की शिक्षा के साथ-साथ फाउंडेशन स्वच्छता के क्षेत्र में भी काम करता है।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर