Gold-Silver Price Latest Update/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली : Gold-Silver Price Today : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,350 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 400 रुपए की गिरावट के साथ 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 75,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी।
Gold-Silver Price Today : एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद के मुकाबले 150 रुपए की गिरावट को दर्शाता है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना गिरावट के साथ 2,024 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 15 डॉलर गिरावट है। इसके अलावा चांदी भी गिरावट के साथ 22.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
Gold-Silver Price Today : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों के बाद डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में उछाल के कारण सोने में गिरावट आई, जिससे इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति रुख के बारे में कुछ अनिश्चितता पैदा हुई है।