Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखें ताजा भाव 

Gold-Silver Price Today : सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,350 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

  •  
  • Publish Date - February 5, 2024 / 06:36 PM IST,
    Updated On - February 5, 2024 / 06:38 PM IST

Gold-Silver Price Latest Update/ Image Credit: IBC24

नई दिल्ली : Gold-Silver Price Today : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,350 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 400 रुपए की गिरावट के साथ 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 75,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी।

यह भी पढ़ें : Shattila Ekadashi 2024: कल षटतिला एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना झेलनी पड़ सकती है धन हानि 

Gold-Silver Price Today :  एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद के मुकाबले 150 रुपए की गिरावट को दर्शाता है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना गिरावट के साथ 2,024 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 15 डॉलर गिरावट है। इसके अलावा चांदी भी गिरावट के साथ 22.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

यह भी पढ़ें : Anganwadi Recruitment 2024: आंगनवाड़ी में निकली बंपर भर्तियां, 8वीं और 12वीं पास के लिए आवेदन शुरू, जानें लास्ट डेट के साथ और भी डिटेल्स… 

Gold-Silver Price Today :  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों के बाद डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में उछाल के कारण सोने में गिरावट आई, जिससे इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति रुख के बारे में कुछ अनिश्चितता पैदा हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

ताजा खबर