JIO ग्राहकों को बड़ा तोहफा! फ्री में मिल रहा है 98 और 347 रुपये वाला रिचार्ज, सिर्फ करना होगा ये काम

Big gift to Jio customers! 98 and 347 rupees recharge is available for free

JIO ग्राहकों को बड़ा तोहफा! फ्री में मिल रहा है 98 और 347 रुपये वाला रिचार्ज, सिर्फ करना होगा ये काम

Disney+ Hotstar Subscription Free

Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: October 29, 2021 9:58 pm IST

नई दिल्लीः देश भर के निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों स्पर्धाओं का दौर चल रहा है। सब कंपनियां ग्राहकों को अपने ओर खींचने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे है। वहीं जो ग्राहक पहले से जुड़े हुए है, उन्हें बनाए रखने के लिए ऑफर्स लेकर आते रहते है। इन सब के बीच जियो कहा पीछे रहने वाली है। Reliance Jio ने इस फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। जिससे ग्राहक मुफ्त में रुपये और 347 रुपये वाला रिचार्ज हासिल कर पाएंगे।

read  more :  रायपुर के शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, गुड़ाखू मिश्रण की टंकी में गिरकर तीन मजदूरों की मौत

दरअसल Reliance ने Jio Together नाम से एक रेफरल कोड को पेश किया है। यह एक स्पेशल ऑफर है, जिसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। इसके तहत Jio के मौजूदा ग्राहकों को अपने दोस्तों या फिर परिवार के लोगों को Jio नेटवर्क में पोर्ट कराना होगा या फिर नया Jio कनेक्शन लेना होगा।

 ⁠

read more : अब Jio कस्टमर्स को नहीं कराना होगा हर महीने रिचार्ज, कंपनी ने लॉन्च किया खास प्लान, जानिए क्या-क्या मिलेगी सुविधा

इसके बदले jio ग्राहक और दोस्त दोनों को रिचार्ज वाउचर ऑफर किया जाएगा। साथ ही कंपनी एडिश्नल डिस्काउंट वाउचर ऑफर कर रही है। यूजर को पहले रेफरल पर 98 रुपए का मुफ्त रिचार्ज मिलेगा। जबकि 12वें रेफरल पर 349 रुपये के 6 वाउचर दिए जाएंगे। यह ऑफर 12 अक्टूबर से लागू है।

read  more : CGPSC 2020 परीक्षा का फाइनल चयन सूची जारी, आस्था बोरकर ने किया टॉप, टॉप 10 में चार महिला कैंडिडेट

कैसे उठाएं फायदा

-रेफरल वाउचर का लुत्फ उठाने के लिए यूजर को Jio के नए नंबर पर 199 रुपए या फिर 249 रुपए का पहला रिचार्ज करना होगा।

-फिर रेफरल कोड शेयर करना होगा। इसके बाद नंबर एक्टिवेट होने पर FRIEND लिखकर 7977479774 पर WhatsApp करना होगा।
-इसके तीन दिन के अंदर रेफरर का मोबाइल नंबर सब्मिट करना होगा।
-प्रोसेस पूरा होते ही वाउचर नंबर आ जाएगा, जिसे My Jio ऐप पर क्लेम कर पाएंगे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।