बिरलासॉफ्ट का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 145 करोड़ रुपये

बिरलासॉफ्ट का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 145 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 1, 2023 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 1, 2023 / 02:05 PM IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) आईटी कंपनी बिरलासॉफ्ट का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 145 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 115 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 9.8 प्रतिशत बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,192 करोड़ रुपये थी।

बिरलासॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकाीी एवं प्रबंध निदेशक अंगन गुहा ने कहा, ‘‘ हमें एक मजबूत वित्त और परिचालन प्रदर्शन की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है…’’

इस बीच, बिरलासॉफ्ट ने सेल्वाकुमारन मनप्पन को मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की। वहीं सत्यवती बेरेरा को अतिरिक्त (गैर-कार्यकारी-स्वतंत्र) निदेशक नियुक्त किया गया है।

भाषा निहारिका

निहारिका