बीएमडब्ल्यू इंडिया की बिक्री मार्च तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 3,914 इकाई पर

बीएमडब्ल्यू इंडिया की बिक्री मार्च तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 3,914 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 07:27 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 07:27 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की वाहन बिक्री जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,914 इकाई रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह उसकी मार्च तिमाही में अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री है और इसमें स्पोर्ट्स और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड का प्रमुख योगदान रहा।

समूह ने पिछले साल की इसी तिमाही में 3,675 गाड़ियां बेची थीं। समूह 2025 में दहाई अंक में बिक्री वृद्धि की उम्मीद कर रहा है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि 2025 की पहली तिमाही में बीएमडब्ल्यू ब्रांड ने 3,764 तो ‘मिनी’ ने 150 गाड़ियों की बिक्री दर्ज कीं।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम पावाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, “यदि आप समग्र बाजार को देखें तो बाजार में कुछ रुझान या अवसर हैं। भले ही नरमी है, फिर भी समग्र बाजार में एसयूवी की मांग बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक कारें लोकप्रिय हैं और समग्र बाजार में उनका प्रदर्शन भी अच्छा है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण