जयपुर, दो मार्च (भाषा) उद्योग और कारोबार से जुड़ा ‘बीएनआई बिज एक्सपो’ जयपुर में 15 मार्च से शुरू होगा।
आयोजकों के अनुसार इस तीन दिवसीय आयोजन में 1200 से अधिक उद्यमियों के शामिल होने की संभावना है।
बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) के कार्यकारी निदेशक अक्षय गोयल ने बताया कि एक्सपो यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 15 से 17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
एक्सपो में 150 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां उद्यमी अपने कारोबार व सेवाओं से जुड़ी जानकारी देंगे।
उन्होंने कहा कि 50 से अधिक बड़े कॉरपोरेट घराने, सरकारी संगठन और उद्योग निकाय इसमें भाग लेंगे।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र पाण्डेय
पाण्डेय